हाथरस। लाल वाला पेच स्थित भूखंड को लेकर चल रहे विवाद में उपजिलाधिकारी सदर ने एक पक्ष द्वारा नक्शा पास कराने को अनुचित ठहराते हुए स्टे लगा दिया था। एसडीएम के आदेश के विरुद्ध अशोक रावत द्वारा जिलाधिकारी के यहां अपील की गई थी। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं की बहस सुनकर उपजिलाधिकारी सदर के स्टे आदेश को रोकते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख नियत की है। उल्लेखनीय है कि नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रमुख समाजसेवी अशोक रावत ने शहर के बीचोबीच एक भूखंड का नक्शा पास कराया। श्याम खेतान ने अशोक रावत पर नक्शा पास कराने में तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में वाद दायर कर दिया। उपजिलाधिकारी ने अपने आदेश में यथोचित स्थिति बनाए रखने के आदेश दे दिए। इस पर अशोक रावत ने जिलाधिकारी न्यायालय में उपजिलाधिकारी सदर के आदेश के विरुद्ध वाद दायर कर दिया। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने दोनों पक्षों को सुनते हुए फैसला सुनाने के लिए आगामी तारीख मुक़र्रर कर दी है।