Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका डिवाइडर पर लगवाई रंगीन लाइट

नगर पालिका डिवाइडर पर लगवाई रंगीन लाइट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका ने शहर वासियों को एक राहत भरी सौगात दी है। तालाब चैराहे पर आयेदिन बढ़ रहीं दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने पूर्व में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित चेतावनी लाइट लगवाई थी तो वहीं डिवाइडर पर रंगीन लाइट और मर्करों से पेंट करा कर अपने नेतृत्व में कार्य कराया।
उल्लेखनीय है कि पहले मथुरा रोड पर डिवाइडर से कार टकरा गई थी, जिससे एक सिपाही घायल हो गया था। इससे पहले भी कई लोग डिवाइडर के न दिखने के कारण हादसों का शिकार हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा चेतावनी लाइट और रंगीन लाइट लगयी गयी है।