Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने किया सीएचसी का दौरा

नोडल अधिकारी ने किया सीएचसी का दौरा

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। नोडल अधिकारी( राजस्व परिषद सदस्य) रजनीश गुप्ता ने सीएचसी का निरीक्षण किया। जिसमें चिकित्सालय में पाई गईं खामियों को दूर करने के लिए चिकित्सकों तथा एमओआईसी को निर्देशित किया। साथ ही कोविड-19 के तहत विशेष सतर्कता की ओर ध्यान देने के निर्देश दिए।नोडल अधिकारी ने सीएचसी में साफ सफाई के अलावा अभिलखे, दवाओं का रख रखाव और आने वाले मरीजों की ओपीडी रजिस्टर तथा अन्य अभिलखों का निरीक्षण किया। कोविड-19 के दौरान पाॅजिटिव आए लोगों को उपचार के लिए भेजे जाने वाली रिपोर्ट अभिलेखों को भी देखा। इसके बाद नोडल अधिकारी ने प्रसूति विभाग का भी निरीक्षण किया। वहां मौजूद प्रसूताओं का हाल जानने के बाद उनको कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए तथा प्रसूता को पौष्टिक भोजन देने के लिए मौजूद तीमारदारों को बताया। नोडल अधिकारी ने चिकित्सालय में एक्सरेरूम, लैव, मरीजों के वार्ड, एवं दवाओं के रख रखाव का भी निरीक्षण किया। किसी कारण वश बची हुई एक्पायरीडेट की दवाओं को नष्ट करने के निर्देश दिए। वहीं एमओआईसी एसपी सिंह को मरीजों को कोरोना संबिधत जानकारी देने तथा चिकित्सालय में दवा लेते और पर्चा बनवाते वक्त सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लोगों को जानकारी देने के लिए कहा। इस दौरान चिकित्सक और फार्मासिस्ट अपने-अपने काम में जुटे रहे।