Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध अवस्था में लापता हुआ गैस एजेंसी का कर्मचारी, परिजनों ने कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

संदिग्ध अवस्था में लापता हुआ गैस एजेंसी का कर्मचारी, परिजनों ने कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के जामो गैस सर्विस का एक कर्मचारी विगत दो दिनों से संदिग्ध अवस्था में लापता है। मामले में परिजनों ने गैस सर्विस के एक पूर्व कर्मचारी पर संदेह जताते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे जीत सिंह मजरे कंदरावा निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह का बेटा अजय प्रताप सिंह नगर के जामो गैस सर्विस में लिपिक का काम करता है। परिजनों का कहना है कि गैस सर्विस में गबन के मामले में एक पूर्व कर्मचारी को कुछ दिन पहले निकाल दिया गया था। उसके बाद से वह लगातार अभय प्रताप सिंह के संपर्क में रहा करता था। वह कुछ दिन पहले उनके घर भी आया था। वह कह रहा था कि कुछ दिन के लिए अभय प्रताप कहीं चला जाए तो सारा मामला हल हो जाएगा। इसके बाद सोमवार को अभय प्रताप साइकिल से अपनी ड्यूटी पर आया था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा है। उसकी साइकिल गैस सर्विस में खड़ी है। परिजनों को आशंका है कि उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। बुधवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में जांच और कार्रवाई चल रही है।