Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिकाध्यक्ष ने विद्युत एक्सईएन को लिखा पत्र

पालिकाध्यक्ष ने विद्युत एक्सईएन को लिखा पत्र

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक कर दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता को पत्र सौंप कर शहर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से दिए जाने के लिए कहा गया है।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अपने अलीगढ़ रोड स्थित कैंप कार्यालय पर नगर पालिका परिषद के विद्युत अधिकारियों तथा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक कर कहा गया कि वर्तमान में कोविड-19 कोरोना संक्रमण चल रहा है और इस बीमारी से हाथरस शहर भी अछूता नहीं है। परंतु शासन प्रशासन के प्रयासों के पश्चात यह बीमारी इस जनपद में काफी हद तक नियंत्रण में है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का भीषण कहर चल रहा है। पिछले कई दिनों से विद्युत विभाग द्वारा घोषित विद्युत कटौती दोपहर के समय में की जा रही है। विद्युत ट्रांसफार्मर एवं विद्युत तारों में आग लग रही है और प्रतिदिन 8 घंटे तक की विद्युत कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत कटौती के कारण वृद्ध, बच्चे एवं अन्य लोग गर्मी से बचाव हेतु घरों से बाहर निकल रहे हैं। जबकि कोरोना के दृष्टिगत अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की गाइडलाइन सरकार द्वारा जारी की गई है। सरकार द्वारा ऐसे समय में अनावश्यक विद्युत कटौती न किए जाने के संबंध में भी गाइड लाइन जारी की गई है।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने विद्युत अधीक्षण अभियंता से कहा कि हाथरस जनपद का मुख्यालय है और जनपद मुख्यालय पर शासन की नीति के अनुरूप 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति किए जाने के निर्देश हैं। परंतु विद्युत विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार अनावश्यक विद्युत कटौती की जा रही है। जो कि शासन की नीति के विपरीत है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी विद्युत आपूर्ति को लेकर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग से अनुरोध किया गया था। पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने विद्युत अधीक्षण अभियंता को पत्र सौंपकर कहा है कि उक्त परिस्थितियों एवं कोविड-19 के दृष्टिगत विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित विद्युत कटौती को समाप्त कराएं एवं 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से देने के निर्देश विद्युत विभाग को जारी करें। इस दौरान विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत एसडीओ के अलावा पालिका के विद्युत प्रभारी योगेश भारद्वाज व सत्यवीर सिंह भी मौजूद थे।