Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृष्ण जन्माष्टमी में नहीं दिख रही बाजारों में रौनक

कृष्ण जन्माष्टमी में नहीं दिख रही बाजारों में रौनक

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना महामारी के चलते त्योहारों का रंग फीका पड़ गया है। आज व कल जन्माष्टमी का त्योहार है। परन्तु बाजारों से रौनक गायब है। खरीददारों की भीड़ बाजार से गायब है। लोगों के हांथ भी तंग हैं, पर आस्था से जुड़े होने के कारण लोग जैसे-तैसे पर हर्षोल्लास के साथ त्योहार जरूर मनायेंगे। वहीं संकट के इस दौर से गुजर रहे दुकानदारों की बात करें तो बाजार में वही पुराने तरीके के साजो सामान बेचे जा रहे हैं। कोरोना की वजह से उत्पादन और आवागमन दोनों बंद है, इस लिये नया कुछ भी नहीं है परन्तु बाजार में भगवान के लिये नये डिजाइन के पालने जरूर बिक रहे हैं। जो कि खूब पसंद किये जा रहे हैं। वही श्रृंगार व पोशाक के नये नये डिजाइन भी आये हैं जो काफी पसंद किये जा रहे हैं। खरीदारी करती महिलाओं ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार त्योहारों में वो रौनक वो उत्साह नहीं रहा। मन्दिरों में पूजा न होने के कारण हम सभी घरो में ही पूजा कर कृष्ण जन्मोत्सव मनायेंगे।