राठ/हमीरपुर, जन सामना। बुंदेलखंड मालवीय, संत शिरोमणि, शिक्षा के अग्रदूत स्वामी ब्रहमानंद महाराज का 37वां निर्वाण दिवस ब्रहमानंद महाराज की समाधि पर श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। श्रद्धांजलि समारोह में कस्बे के गणमान्य नागरिकों, छात्र छात्राओं, स्वामीजी के भक्तों, जनप्रतिनिधियों, छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों ने समाधि पर शीश झुकाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किए। श्रद्धांजलि से पहले संस्कृत महाविद्यालय के विद्धानों द्वारा गीता पाठ किया गया। जिसमें गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों और स्वामी जी के भक्तों ने अपनी आहुतियां दी। सुबह नौ बजे समाधि स्थल पर पदों का गायन हुआ। इसके बाद विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत उर्फ गुडडू, प्राचार्य डा.नीलम सिंह, लक्ष्मीनारायन सिंह दादा, पूर्व विधायक डा.अम्बेश कुमारी, डा.महेंद्र पाल सिंह, उमाकांत लोधी, डा.सुरेंद्र सिंह, अरविंद मुखिया अतरा, जयसिंह एडवोकेट, हरीचरन सैनानी समेत ब्रहमानंद महाविद्यालय, ब्रहमानंद इंटर कालेज, ब्रहमानंद संस्कृत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों ने स्वामी ब्रहमानंदजी महाराज अमर रहे के नारे लगाते हुए उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए माथा टेका। इस अवसर समाधि स्थल को फूलों से खूब सजाया गया था।