Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाकी की सरपरस्ती में पूरे शबाब पर फल-फूल रहा सट्टा और जुआं का कारोबार

खाकी की सरपरस्ती में पूरे शबाब पर फल-फूल रहा सट्टा और जुआं का कारोबार

कोतवाल मनोज शुक्ला बोले मनगढन्त है नकली पुलिस का मामला
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। जिला मुख्यालय का कस्बा मौदहा क्षेत्र जुआ और सट्टा काली कमाई का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा। खाकी की सरपरस्ती में फल फूल रहा सट्टा और जुआ का कारोबार पूरे शबाब पर है। जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम मकरांव मे हुये दो पक्षो के विवाद के बाद सामने तब आया जब यहीं के निवासी ने कोतवाली मौदहा सहित मीडिया मे भी तहरीर देकर जुआरियों और सटोरियो के कहने पर नकली पुलिस द्वारा उनसे मारपीट करने की कहानी बताई। मकरांव निवासी रज्जन पुत्र कालीदीन ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि कल देर रात्रि लगभग ग्यारह बजे मोहल्ले के कामता पुत्र प्रताप जो सट्टा खिलाड़ी हैं, ने प्रार्थी को अपने घर पर बुलाया जिसके साथ बोलेरो मे पांच छः लोग भी थे। जिनमें से तीन लोग गाडी से उतर कर आये और अपने आप को पुलिस बताते हुए गालीगलौज करते हुए गाडी मे बैठने की बात कही। जब मेरे द्वारा यह कहते हुए कि आप लोग पुलिस के आदमी नहीं हो गाड़ी में बैठने से मना किया तो सभी लोग मुझे मारने के लिए दौडे और जबरदस्ती मुझसे कामता के पैर पड़वाए। आरोप है कि उसके साथ कुछ और लोग भी थे, जो जुआ और सट्टा के खिलाड़ी है। बताया गया कि उनके साथ मारपीट कर पुलिस और जुआरी चले गये। जिसके बाद आज सुबह उन्होने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। वहीं उक्त मामले मे कोतवाल मनोज शुक्ला द्वारा बताया गया कि नकली पुलिस का मामला मनगढन्त है। गांव मे दो पडोसियों का विवाद हो गया था। जिसपर कोतवाली पुलिस सादी डेªस मे मौके पर गयी थी व मामले को शान्त करा दिया था। शिकायतकर्ता ने कोतवाली मे उन्हे पहचान भी लिया। जिसके बाद दोनो पक्षो का राजीनामा हो गया है।