राठ/हमीरपुर, जन सामना। किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर किसान यूनियन ने गल्ला मंडी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना शुरू करने से पहले प्रशासन को अवगत करा दिया था। किसान यूनियन ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया। किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी ने बताया कि पिछले कई सालों से किसान आपदाओं से जूझ रहा है। कहा कि उन्होने 11 सितंबर को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। परंतु किसानों से संबंधित एक भी मांग का निस्तारण नहीं हुआ। कहा कि इस साल बारिश कम होने से जिले को सूखा घोषित किया जाए। उरद एवं तिली की नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। यहां का किसान कई सालों से दैवीय आपदाओं की मार से बेहाल हो गया है। किसानों का बैंक कर्ज माफ किया जाए। सहकारी समितियों में खाद बीज तत्काल पहुंचाई जाए। जिससे समय रहते रबी की फसल की बुआई हो सके। छुटटा घूम रहे अन्ना मवेशियों को गौशालाओं में बंद कराया जाए। धरना देने के दौरान किसानों पर जो मुकदमें कायम हुए हैं उन्हें वापस लिए जाए। कहा कि गल्ला मंडी में किसानों का माल एक कुंतल के बोरे में तोला जाए। जिससे किसानों का नुकसान न हो सके। धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर निरंजन सिंह राजपूत, मदन पाल सिंह नौरंगा, रामसनेही राजपूत जराखर, प्रेमकिशोर नौहाई, ब्रजेश कुमार, जगदीश सिंह लोधी जराखर, गया प्रसाद, हरीशंकर नायक, मोती लाल,हजारी लाल, नंदकिशोर, बैजनाथ, जयपाल, परमेश्वरी दयाल आदि किसान रहे।