Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उ०प्र०अभिभावक विचार मंच ने फीसमाफी की जीत पर बांटी मिठाई

उ०प्र०अभिभावक विचार मंच ने फीसमाफी की जीत पर बांटी मिठाई

कानपुर, जन सामना| अभिभावकों की पहली जीत होने के बाद अभिवावको ने उ०प्र०अभिवावक विचार मंच के तत्वावधान में शास्त्री चौक बर्रा चौराहे पर स्थिति हनुमान जी के मंदिर मे फीसमाफी के मुद्दे पर अभिवावको की पहली जीत मे ईश्वरीय मदद मानते हुऐ, सुंदर कांड का और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुऐ जमकर मिठाई और प्रसाद बांटा कल कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी व शिक्षा अधिकारियों के साथ स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा व्हाट्सएप द्वारा पढाऐ जाने को डिस्टेंस एजुकेशन मानते हुए 50ःफीसमाफी की मांग पय सहमति जताते हुए शासन को पुनर्विचार पत्र लिखने व बच्चों के नाम व्हाट्सएप समूह से काटे जाने पर कडी आपत्ति जताई थी, और तत्काल कार्यवाही के लिए कहा था की ,किसी भी बच्चे के नाम नहीं काटे जाऐंगे । इसी आश्वासन के बाद आंदोलन कारियो ने अपना अनशन भूखहडताल एसीएम आर सी वर्मा के हाथों अपना अनशन तोड दिया था| सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ मे मुख्य रूप से मनीष शर्मा, विनीत कपूर, मनीष मिश्रा, देवेश द्विवेदी ,सुनील मिश्रा, सुमित मिश्रा, राजीव शुक्ला, अचला श्रीवास्तव, महेश भागनानी, सुनील त्रिपाठी, सचिन शर्मा, बद्रीनारायण तिवारी, परमाल परवाना, मोहित कुमार, एवं उद्योग व्यापर मण्डल की प्रदेश अध्यक्ष आरती दीक्षित प्रमुख रूप से मौजूद थी|