रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बकसाहा में एक 11 वर्षीय बालक का शव घर के बाहर रखे बंगले में गमझे के सहारे लटकता मिलने से हड़कम्प मच गया ।परिवारी जन इसे हत्या बता कर बिना उच्चाधिकारियों के आने तक शव को नही उठने देने पर कोतवाल सुखबीर सिंह द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटना विवरण बताया गया तब तक गांव में भारी पुलिस बल जमा हो गया ।परिवारी जनो की मांग पर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजने के साथ रात में ही जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिवारी जनो की मांग पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचायत नामा भरकर शव को पीएम के लिए भेजा ।पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अब यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।
जानकारी के अनुसार मंगलवार कोअपराह्न साढ़े चार बजे के करीब रसूलाबाद के ग्राम बक्साहा में श्रीपति तिवारी के 11 वर्षीय पुत्र कन्हैया का शव घर के पास रखे बगलें में गमछे के सहारे टंगा मिला। सूचना पर पुलिस सबइंस्पेक्टर मोहम्मद हासिक मौके पर पहुचे तो परिवारी जनो ने हत्या किये की बात कह जब तक पुलिस के उच्चाधिकारी नही आएंगे तब तक शव नही जाने देगे। परिवारी जनो की यह भी मांग थी कि हत्या का मुकदमा दर्ज के साथ फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया जाए ।इस तरह की सूचना पर जिले के पुलिस कप्तान केशव चौधरी ने फोरेंसिक टीम को गांव भेजने के साथ स्वयम भी रात को ही घटना स्थल पर आए और परिवारी जनो से वार्ता कर शव को पीएम केलिए भेजवाया। कप्तान के निर्देश पर मृतक के पिता की तहरीर पर थाना रसूलाबाद में अज्ञात के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई सामने आएगी।