शिवली/कानपुर देहात, रिशु प्रजापति। केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार जँहा स्वच्छता अभियान चला कर गांव व देश मे सफाई अभियान चला रही, वही ग्राम पंचायत बाघपुर में आलाधिकारियों कीअनदेखी एवं उदासीनता के चलते सफाई अभियान को सफाई कर्मी पलीता लगाते दिख रहे हैं। बाघपुर कस्बे की बाजार में बजबजा रही नालियां गन्दी पड़ी सड़कें अपनी दुर्दशा पर आशु बहाकर सफाई अभियान की पोल खोल रही हैं। वही ग्रामीणों ने आलाधिकारियों की मिली भगत का आरोप लगा सफाई कर्मचारी नदारद होकर सफाई अभियान की धज्जियां उड़ा रहे है । कोरोना महामारी के दौरान शासन के निर्देश है, कि सफाई व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किये जायेंगे लेकिन आलाधिकारी सफाई अभियान की खुलकर शासन के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है।
मैथा तहसील एवं विकास खण्ड क्षेत्र की ग्रामसभा बाघपुर के बाजार मार्ग पर गंदगी की भरमार है. जहां ग्रामीणों ने आलाधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगा सफाई अभियान की धज्जियाँ उड़ाने का आरोप लगाया हैं |ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि महीनों से बाजार मार्ग पर सफाई नही कराई गयी जिससे नालियां चोक हो गयी है, बरसाती पानी बाजार में भरा रहने से बीमारियां पनप रही है आलाधिकारियों की मिली भगत से सफाई कर्मी भी कार्य करने नही आते है । कोरोना महामारी में एक ओर सरकार अधिकारियों को निर्देश दे रही है कि सफाई अभियान चला कर गन्दगी को दूर कराया जाए| वही मैथा विकास खण्ड के कर्मचारियों की मिली भगत से बाघपुर बजार में कूड़ा का अंबार लगा हुआ हैं । सुमित कुमार गौतम ने बताया कि बाघपुर बाजार में कूड़े के ढेर लगे है वही नालियां चोक हो गयी है ,व्यपारियो को गन्दगी मे रहकर गुजर बसर करना पड़ रहा है| बरसात में पानी भर जाने से लोगो को बीमारी का खतरा बना रहता है कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई पर किसी ने नही सुनी वही अधिकारियों की मिली भगत से सफ़ाई कर्मी सफाई करने नही आते है । राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी की बीमारी में लगातार इजाफा हो रहा है| वही बाघपुर बाजार में गंदगी की फरमार है जिससे बीमारी बढ़ने का खतरा बना हुआ है । बाजार मार्ग होने के कारण सैकड़ो लोगो का आवागमन बना हुआ है उसके बाद भी अधिकारी अनदेखी कर रहे है । बीडिओ मैथा सचिदानंद ने बताया कि जांच कराकर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी ।