हमीरपुर, अंशुल साहू। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिदोखर पुरई में जिला उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को किसानो द्वारा प्रयोग के तौर पर उगाई गयी ,तुलसी व अश्वगंधा की खेती का निरीक्षण किया और लहलहाती खेती देख संतोष व्यक्त किया ¦ गौर तलब है कि इस वर्ष ग्राम बिदोखर के किसानों ने धान की खेती के आलावा अपने खेतों में पपीता, तुलसी, अश्वगंधा, आदि की खेती शुरू की है। जिसमें बिदोखर पुरई निवासी राघवेंद्र सिंह के 50 बीघे खेत में तैयार तुलसी एवं अश्वगंधा कि फसल का निरीक्षण करने के लिए हमीरपुर से जिला उद्यान विभाग के अधिकारियों की टीम आई जिसमें अधिकारी उमेश चंद्र उत्तम ने जांच में पाया कि फसलें बहुत ही उत्तम रूप से फल फूल रही हैं। उन्होंने बताया कि औषधि परियोजना के मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही योजना के तहत तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ, एलोवेरा आदि जैसी फसलों का विशेष उत्पादन भारी पैमाने में किया जा रहा है। ऐसे स्थानों में टीम जांच करके उनके रखरखाव पौधे की बेहतर उपज के बारे में उत्पादनकर्ता को जानकारी देती है एवं उनके देखभाल के दिशा निर्देश देती है। राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मैंने कृषि विभाग से सलाह के अनुसार तुलसी एवं अश्वगंधा की खेती करने का विचार बनाया था जिसमे उसे भारी सफलता मिलती दिखाई दे रही है। हमारे क्षेत्र में ऐसी तमाम प्रकार की फसलों का उत्पादन करके उन्हें बढ़ावा मिल सके एवं उन्हें दूरदराज इलाकों में पहुंचाकर तमाम प्रकार की औषधियों निर्माण हो सके। उद्यान विभाग की टीम ने किसान मोहित द्वारा उगाई गई पपीता की खेती का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं गांव के किसानों को तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ, एलोवेरा आदि जैसी तमाम प्रकार की फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया। आज जिला उद्यान विभाग के निरीक्षण में उप निरीक्षक घनश्याम सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव, विमला देवी, राजा सिंह, रोहित सचान, धनंजय यादव, रामजी सिंह, शेखू सिंह, रामगोपाल लखेरा सहित आदि लोग मौजूद रहे।