Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कस्बे में कानून व्यवस्था चरमराई

कस्बे में कानून व्यवस्था चरमराई

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। तहसील रोड स्थित रवि सोनी छोटे सोनी की दुकान से बीती शाम एक किशोर 10 हजार रूपये की गडडी उठाकर भागने मे कामयाब हो गया। आरोपी को दुकानदार सहित राहगीर भी दौडकर पकडने मे असफल रहे। पीडित ने डायल 100 को फोन लगाया किन्तु फोन लगा नही जबकि पुलिस के पचडे मे पडकर और अधिक परेशान होने से बचने के लिये पीडित ने कोतवाली जाना तक उचित नही समझा। चरमराई कानून व्यवस्था के बीच लूट, टप्पेबाजी व रहजनी जैसी घटनाओं को अन्जाम देने के बाद अपराधी बुलन्द हौसलों के साथ बेखौफ फरार हो जाने मे सफल हो रहे है। दिन दहाडे हो रही उक्त जैसी घटनाओं से आमजनमानस मे भय व्याप्त है। हालांकि अपराध के बाद कुछ मामले तो न्याय की उम्मीद पर कोतवाली तक पहुंच जाते है। जब कुछ मामलो में पीडित आर्थिक नुकसान सहित अन्य तकलीफ सहने के बाद भी कोतवाली की देहलीज पर कदम रखने से घबराते है। ऐसी ही घटना बीती शाम तहसील मार्ग स्थित एक सर्राफा दुकान मे घटी। जिसमें एक दुकानदार की दुान मे रखे दस हजार रूपये लेकर मौके से फरार हो गया। रवि सोनी, छोटे सोनी व सर्राफा के दुकानदार अखिलेश सोनी ने बताया कि उनके चाचा इच्छाराम सोनी डाकखाने मे आरडी ऐजेन्ट है। जिसके चलते बीती शाम तहसील मौदहा मे तैनात अमीन मोहम्मद आकिल अपनी आरडी का पैसा जमा करने उसके चाचा के पास आये थे। बताया कि दुकान मे बैठकर मोहम्मद आकिल ने नोट गिने व दस हजार की एक गडडी गिनकर दुकान की बेंच में रख दी व एक गड्डी हाथ मंे लिये थे, तभी एक 14-15 वर्ष का किशोर आया व उन्ही के बगल मे बैठ गया। जब तक कोई कुछ समझता व सवाल करता तब तक उसने नोटो की गडडी उठाकर दौड लगा दी व रोड पर खडे अपने साथी की मोटरसायकिल मे बैठकर फरार हो गया। उक्त मामले मे पीडित अकील ने बताया कि उसने आरोपी बालक को पकडने का प्रयास किन्तु पकड नही सका। उसके साथ अन्य राहगीर व दुकानदारो ने भी चोर को दौडाया किन्तु वह फरार होने मे कामयाब रहा। उनके द्वारा बताया गया कि उन्होने डायल हन्ड्रेड मे काल की थी किन्तु फोन नहीं लगा जबकि पुलिस के पचडे मे पडकर और परेशान होने से बचने के लिये उन्होने कोतवाली मे सूचना नही दी।