Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेत से मौरंग निकाल चोरी छिपे कर रहे अवैध खनन

खेत से मौरंग निकाल चोरी छिपे कर रहे अवैध खनन

राठ/हमीरपुर, जन सामना । अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र के पडरा गांव में रात के अंधेरे में कुछ लोग अवैध तरीके से एक खेत से मौरंग खनन कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन अपनी आंखे बंद किए हुए बैठे हैं। इतना ही नहीं मौरंग माफिया रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टरों से मौरंग निकाल राजस्व का चूना लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पडरा गांव के पास कुछ लोग एक खेत से रात के अंधेरे में चोरी छिपे टैªक्टरों से अवैध खनन कर रहे हैं। गांव के कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग पुलिस से मिलकर अवैध मौरंग निकाल रहे हैं। मौरंग माफियाओं ने खेतों में बड़े बड़े गडडे कर दिए हैं। बताया जाता है कि खेत में बडे बडे मौरंग के डंप भी हैं। जो रात के अंधेरे में बेंचते हैं। रात के समय मौरंग माफिया मौरंग से भरे दर्जनों ट्रैैक्टर फर्राटा भरते नजर आते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया माफिया टैªक्टरों की निकासी को लेकर भारी भरकम रकम देते हैं। इस संबंध में एसडीएम अशोक यादव का कहना है कि उन्हें अवैध खनन की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो छापामार कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं कोतवाल केके पांडेय का कहना था कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है। अवैध खनन कहीं भी नहीं होने दिया जायेगा।