Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेयजल संकट को लेकर बसपाईयों ने सौंपा ज्ञापन

पेयजल संकट को लेकर बसपाईयों ने सौंपा ज्ञापन

राठ/हमीरपुर, जन सामना। बिजली की अघोषित कटौती एवं पेयजल संकट को लेकर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को बसपा के नगर अध्यक्ष मकबूल अहमद सिददीकी ने ज्ञापन के दौरान बताया कि कस्बे के पठानपुरा, मुगलपुरा, पठनऊ सहित अन्य मोहल्लों में कुछ दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। जब उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कि उन्होने बताया कि बिजली की कटौती होने से पर्याप्त मात्रा में पानी का आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे नगर में पेयजल संकट बना हुआ है। बसपा के नगर अध्यक्ष ने एसडीएम से कस्बे में बिजली की कटौती व पेयजल संकट को दूर कराने की मांग की है। बताया कि करीब छह से सात घंटे की कटौती हो रही है। ज्ञापन देने के दौरान अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।