Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के लगी गोली

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के लगी गोली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव नगला दुर्जी में बीती रात्रि को एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा घटना की खबर से गांव में भारी सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जबकि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बताते हैं थाना चंदपा क्षेत्र के गांव नगला दुर्जी निवासी करीब 25 वर्षीय युवक विजय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह के बीती रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में उसके हाथ में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर से मौके पर जहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। वहीं घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। उक्त घटना को लेकर तरह-तरह की क्षेत्र में चर्चाएं हैं। जबकि घायलों के परिजनों द्वारा रुपयों के लेन-देन के चलते उक्त घटना का आरोप लगाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हुई थी।