Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिकन्द्राराऊ में तैनात एसआई सस्पेंड

सिकन्द्राराऊ में तैनात एसआई सस्पेंड

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर द्वारा कोतवाली सिकन्द्राराऊ में तैनात एक एसआई सुरेंद्र सिंह मैनवाल उप निरीक्षक ना.पु. थाना सिकन्द्राराऊ के विरुद्ध गम्भीर आरोप संज्ञान मे आये है जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक थाना सिकन्द्रराऊ पर पंजीकृत धारा 308 की विवेचना में लापरवाही बरतने तथा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्रराऊ द्वारा अभियुक्तगण गौरव प्रकाश व सन्तोष की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने के उपरान्त भी गिरफ्तार करने हेतु सार्थक प्रयास न करने व मुकदमा उपरोक्त में अपने निजी स्वार्थ हेतु अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अभियुक्त पक्ष से रुपयों की मॉग किये जाने के सम्बन्ध मे ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अतः पुलिस बल की छवि धूमिल करने एवं अपने कर्तव्य पालन मे घोर लापरवाही, उदासीनता बरतने के आरोप में उक्त को निलम्बित किया जाता है।