हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में गत दिनों एक दलित युवती के साथ गांव के ही नामजदों द्वारा उसे जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमले के मामले को लेकर आज अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारी थाना चंदपा पुलिस से मिले और घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारियों द्वारा आज थाना चंदपा पुलिस से मिलते हुए कहा गया कि गत 14 सितंबर को गांव बूलगढ़ी निवासी दलित युवती के साथ गांव के ही नामजद लोगों द्वारा उसे जान से मारने की नीयत से उस पर किए गए जानलेवा हमले की घोर निंदा करता है और उक्त घटना से बाल्मीकि समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। घायल युवती का उपचार अभी अलीगढ़ मेडिकल में चल रहा है। महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि घायल का उचित उपचार के साथ ही उसके परिवार को सुरक्षा, न्याय व मुआवजा दिया जाए अन्यथा की स्थिति में महासभा उच्चाधिकारियों से मिलेंगे और पीड़िता को न्याय नहीं मिलने तक चैन से नहीं बैठेंगे।
चंदपा पुलिस से मिलने वालों में राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार कोमल, प्रदेश सचिव सतीश चंचल, जिला अध्यक्ष निरंजन प्रकाश, सफाई मजदूर संघ जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार डब्बू, महामंत्री हीरालाल, जॉनी राज, सौरव बाल्मीकि, राजीव प्रताप, राहुल, जमुना प्रसाद, विकास, शिवम्, अनिकेत, राहुल पाथरे, सोनू व जोनी आदि शामिल थे।