सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने तीन गोकशी करने वाले गो तस्करों को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इन गोतस्करों से भारी मात्रा में अवैध असलाह और गोकशी के बार गोअंश एकत्र करने के लिए रस्सा बोरा आदि बरामद किए हैं पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार उन्हें काफी समय से जलेसर रोड पर गोकशी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। मगर गोकशी करने वाले तस्कर उनके हाथ नहीं लग रहे थे। एसएचओ ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस कप्तान के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अभियान के तहत वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में अपने हमराह कांस्टेबिल विजय, कुमार, हिमांशु, योगेन्द्र, शक्ति सिंह, वीरेश जादौन, तथा एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई दिनेश शर्मा, एसआई विजय कुमार, के साथ सुबह करीब छह बजे गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गोकशी करने वाले तीन गोतस्कर जलेसर रोड स्थित अंजू प्रियंका इंटर कालेज के निकट गोकशी की फिराक में खडे है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जलेसर रोड जाकर तीनों युवकों को पकड लिया जो गोकशी के इंतजार में खडे थे। पुलिस तीनों को पकडकर कोतवाली ले आई। जहां उनकी जामा तलाशी में अदद तीन तमंचा 315 बोर तथा तीन छुरा एक गड़ासा, दो कारतूस 315 बोर खाली खोखा चार कारतूस 315 बोर जिंदा बरामद किए। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर तीनों युवकों को जेल भेजा है। पूछताछ में पुलिस को तीनों गोतस्करों ने अपना नाम बंटी उर्फ आरिफ पुत्र रसीद खां निवासी अब्दुल्ला कालेज के निकट तालिम माजिल थाना सिविल लाइंन अलीगढ, यामीन पुत्र इरफान निवासी हड्डी गोदाम चैराहा गोला थाना देहलीगेट अलीगढ, मनोज पुत्र वीरेन्द्र निवासी रायत थाना लोधा अलीगढ बताए है।