Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माटीकला के परम्परागत कारीगर, शिक्षित बेरोजगार एवं माटीकला में ले लाभ

माटीकला के परम्परागत कारीगर, शिक्षित बेरोजगार एवं माटीकला में ले लाभ

कानपुर देहात। उ0 प्र0 ’’माटीकला बोर्ड के निर्देशानुसार जनपद के अधिकाधिक रोजगार स्रजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामाीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है के अंतर्गत जनपद में 20 टूल किट्स का वितरण भी किया जाना प्रस्तावित है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिसके विपक्ष में अवशेष 08 लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। पात्रता- उम्र 18 से 55 वर्ष एवं माटीकला के परम्परागत कारीगर, के शिक्षित बेरोजगार एवं माटीकला में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों स्वतः रोजगार में परम्परागत कारीगर अपना आवेदन कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रनियां(बैंक ऑफ इंडिया प्रथम तल) कानपुर देहात में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक-28 सितम्बर 2020 सांय 5 बजे तक आवेदन पत्र भर सकते है।