Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सिकन्दरा थाने में सुनी समस्याएं

डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सिकन्दरा थाने में सुनी समस्याएं

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने जनपद मे कोरोना कॉल के बाद पहली बार पुलिस थानों में आयोजित शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान थानों का भ्रमण किया। इस दौरान सिकन्दरा थाने में पहुंच शिकायतकर्ताओं के शिकायती पत्र पर सुनवाई की और संबंधित लेखपाल व हलका इंचार्ज को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायती पत्र पर गंभीरता के साथ शिकायत को सुने और उसे समय से निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी थाना समाधान दिवस व तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिए गंभीर है तथा आने वाले फरियादियों की समस्यायें ध्यान पूर्वक सुनी जाये व उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण की जाये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सिकन्दरा थाने में समस्याएं सुनी वहीं लेखपाल से खसरे के बारे में जानकारी दी इस मामले में लेखपालों की लापरवाही मिली यही नहीं कोषागार कार्यालय से जुलाई माह मे वरासत संबंधी मामले में मांगी गई जानकारी न देने के मामले में लेखपाल की शिथिलता दिखी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की और कहा कि लेखपालों को अभी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जानकारी का अभाव है। उन्होने कहा कि सभी को अपने विभाग की जानकारी जरूर होनी जरूरी है।