Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » लेख/विचार » जीवन बचाने यातायात के नियमों का पालन जरूरी

जीवन बचाने यातायात के नियमों का पालन जरूरी

समाजवाद परिवार मैं व्यवस्था एवं आचरण बनाए रखने के लिए नियम कायदे कानून बहुत जरूरी होते हैं ठीक ऐसे ही सरकारों को व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए नियमों और कानूनों का निर्माण करना पड़ता है, ताकि व्यवस्था बनी रहे| वैसे तो कोई भी नियम कानून आम जनता की भलाई के लिए ही बनाया जाता है , जैसे हम यातायात के नियमों की बात करें सारे नियम आम जनता की भलाई के लिए बनाए गए हैं | चाहे वह वाहन चालक हो, चाहे वह पदयात्री हो , चाहे सड़क के किनारे रहने वाले लोग हो| सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी प्रजा की हर हाल में रक्षा करें वर्तमान परिवेश में सड़कों पर यातायात की भरमार देखी जा सकती है|
चाहे शहर छोटा हो या बड़ा चारों तरफ वाहनों की भागमभाग मची हुई है| इस लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना एवं करवाना किसी भी व्यक्ति के लिए या शासन के लिए बहुत ही आवश्यक होता है| इसके लिए शासन द्वारा किसी भी व्यक्ति को एक अनुज्ञप्ति प्रदान की जाती है| जिसमें यह स्पष्ट होता है कि अनुज्ञप्ति धारण करने वाला व्यक्ति यातायात के नियमों को जानता है एवं जिस वाहन की अनुज्ञप्ति उसके पास है| वह उस वाहन को चलाने में पूर्णता को प्राप्त कर चुका है| उसे यातायात के समस्त नियमों की जानकारी है| इससे यह स्पष्ट होता है की जब सरकार किसी व्यक्ति को लाइसेंस दे रही है तो अब उस लाइसेंस धारक की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह नियमों का पालन करें, स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं दूसरों की भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें|
इसके लिए राज्य शासन ने अलग से एक छोटा सा अमला जिससे यातायात पुलिस कहा जाता है उसकी भी नियुक्ति कर रखी है जिसका काम होता है कि यातायात में किसी प्रकार का कोई विध्न न हो|
आमतौर पर यह देखा जाता है कि ज्यादातर बुद्धिजीवी वर्ग यातायात के नियमों का पालन करता है ताकि मेरी वजह से किसी दूसरे को कोई परेशानी ना हो और मैं भी सुरक्षित रहूं और दूसरे भी सुरक्षित रहें लेकिन कुछ तत्व ऐसे भी होते हैं जो यातायात के नियमों को तोड़कर वाहन चलाते हैं और इसमें अपनी शान समझते हैं| वह खुद भी अपने लिए और दूसरों के लिए खतरा बने रहते हैं | हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि यातायात के एवं अन्य दूसरे सभी नियम हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए बने हैं | इसलिए जरूरी है कि हम उन नियमों का पालन करें यातायात पुलिस का सम्मान करें|
क्योंकि वह सिर्फ और सिर्फ हमारी सुरक्षा के लिए खड़े हुए हैं| यातायात व्यवस्था का नियम इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि उसमें नियम तोड़ने पर उसी समय आपको जुर्माना देना होता है| आमतौर पर लोग हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, जबकि हम देखते हैं कि ज्यादातर मौतें दुर्घटनाओं में सिर में चोट लगने की वजह से होती हैं, इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम यातायात के नियमों को जाने, सीखे, समझे व उसके महत्व को स्वीकार करते हुए हम स्वयं भी यातायात के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें | इसके साथ ही रोड के दाएं और बाएं और लगे हुए बोर्ड के नियमों का पालन करते हुए हमें सरकार की मदद करते हुए यातायात को सुगम बनाने में सहयोग करना चाहिए| क्योंकि इससे पूर्व भी यह आंकड़े बताते हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में हजारों लोगों की जान जाती है , हमें इन दुर्घटनाओं को रोकने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी|
हमें लोगों को प्रेरित करना होगा और यह समझना होगा की हम खुद जागरूक रहकर और दूसरों को जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी ला सकते हैं| जबकि हम सरकार से यह अपेक्षा करते हैं की शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही और जुर्माने की व्यवस्था हो इसके साथ ही जनता जनार्दन की तरफ से भी ऐसी आश्वासन हो कि जो वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, उनका वहिष्कार हो, जन जागृति अभियान से लोगो मे यातायात के नियमो के सजग किया जाए ताकि दुर्घटना जो कई लोगों की मौतों की वजह बनते हैं उन दुर्घटनाओं को पूरी तरह से रोका जा सके लेकिन यह तक संभव हो सकेगा जब हम खुद पूरी तरह से यातायात के नियमों का पालन करें कर सहयोग करे|
यदि दुर्घटनाओं को, हम सबको रोकना है |
तो यातायात के, नियमो का पालन करना है ||
सब लोग हेलमेट लगा कर धीमें गाड़ी चलाये,
और यातायात के नियमों को, याद रखना है ||
पूर्व सैनिक प्रमोद कुमार चौहान