Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम एसपी की अध्यक्षता में 23 शिकायतें पंजीकृत 5 का मौके पर निस्तारण

डीएम एसपी की अध्यक्षता में 23 शिकायतें पंजीकृत 5 का मौके पर निस्तारण

डीएम ने कम्प्यूटर कक्ष में गंदगी पर साफ सफाई के दिये निर्देश
डीएम एसपी ने कान्हा गौ आश्रय केंद्र पर जाकर गायों को गुड़ केले खिलाकर अच्छी व्यवस्था पर अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल की प्रशन्सा की
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद थाना परिसर में जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जहाँ 23 शिकायते पंजीकृत होने के साथ दोनो अधिकारियों के सख्त तेवरों के चलते 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा तहसील के कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया गया जहां फाइलों के रख रखाव दुरस्त न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त कर परगनाधिकारी को कम्प्यूटर कक्ष की रंगाई पुताई शीघ्र कराने के निर्देश दिए इसके बाद दोनो अधिकारियों ने कान्हा गौ आश्रय केंद्र में जाकर गायों को गुड़ व केले खिलाकर अच्छी व्यवस्था होने पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल की सराहना की।
थाना समाधान दिवस में पहले तो अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा फरियादियों का अभाव ही देखा गया लेकिन जैसे ही जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व पुलिस कप्तान केशव चौधरी आये फरियादियों की लाइन सी लग गयी और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक एक फरियादी की शिकायत दोनो अधिकारियों ने ध्यान पूर्वक सुनकर नीचे के अधिकारियों को सन्देश दिया कि फरियादी की शिकायत पर सन्तोष जनक आवश्यक कार्यवाही की जाए। दोनो अधिकारियों ने 5 शिकायतों का निस्तारण भी मौके पर ही किया।
पूरन पूर्वा की सुमन देवी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा कि गांव के दबंग 3 महीने से उसके बच्चों को जबरन रखे है बच्चों को मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर उसकी हत्या कर मेरी जमीन हड़पना चाहते है जिस पर कप्तान ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि महिला के बच्चे शीघ्र दिला दिए जाएं।
रसूलाबाद प्राइवेट बस मालिको व टेक्सी टेम्पो यूनियन के लोगो ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर संचालन में बाधा पहुंचाने के आरोप लगाए जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परगनाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को विवाद हल कराने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस समाप्त होने पर जिलाधिकारी ने वही पर अंता लेखपाल की खतौनी चेक की तथा प्रपत्र 9 क के बाबत जानकारी ली तो लेखपाल सन्तोष जनक उत्तर न दे पाया तो तहसील दार ने समझाने का प्रयास किया जिलाधिकारी सीधे थाने से पैदल चलकर तहसील के कम्प्यूटर कक्ष में जाकर धूल से सनी फाइलों को देखकर उनका पारा चढ़ गया औरमालिकाना हक रजिस्ट्रर मंगाकर चेक करने लगे। मालिकाना हक रजिस्टर में कोई कमियां न निकलने पर वह थोड़ा नरम हुए फिर भी उन्होंने परगनाधिकारी को कम्प्यूटर कक्ष की साफ सफाई रँगाई पुताई के निर्देश देकर कहा कि 15 दिन बाद आकर तहसील चेक करूंगा हालांकि बाद में रिकार्ड सही मिलने पर वह सन्तुष्ट देखे गए तो परगनाधिकारी व तहसीलदार के चेहरों पर खुशियों के भाव देखे गए। इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सीधे कान्हा गौ आश्रय केंद्र पर पहुंचे जहाँ दोनो अधिकारियों ने गायों को गुड़ व केले खिलाये। जहाँ जिलाधिकारी ने कहा कि गौ आश्रय केंद्र की व्यवस्थाएं बहुत ही सराहनीय है जिसके लिए उन्होंने अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल की प्रसंशा की और कहा फिर भी गायों के चारा की गुणवत्ता में कोई कमी नही होनी चाहिए।
इस मौके पर परगनाधिकारी अंजू बर्मा, पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह, तहसीलदार संजय कुशवाहा, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय पटेल, कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, उप निरीक्षक राजीव कुमार, मोहम्मद हासिक खान, जसवीर सिंह, सतीश कुमार सहित सभी कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे।