हमीरपुर, अंशुल साहू। भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक चित्रकूट धाम मंडल बांदा के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास दीक्षित महतौं के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन किसानों ने राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि विगत कई वर्षों से बुंदेलखंड का किसान अन्ना जानवरों की समस्या से परेशान है। उसे अपनी फसल की सुरक्षा के लिए रात-दिन खेत में रहकर रखवाली करनी पड़ती है। लेकिन आज तक शासन-प्रशासन द्वारा किसानों को इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। किसानों के खेत की रखवाली को देखते प्रतिमाह प्रति किसान खेत की रखवाली हेतु फसल रखवाली भत्ता 15000 रुपये रुपये दिया जाए। उन्होंने आगे बताया कि जनपद हमीरपुर के किसान जो बैंकों से ऋण लिए हुए हैं। ऐसे किसानों का वर्ष 2019 में खरीफ तथा रबी फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा का प्रीमियम उनके खातों से काटा गया है। लेकिन फसलों का नुकसान होने के बावजूद फसल बीमा की धनराशि बहुत से किसानों के खातों में आज तक नहीं आई है। शीघ्रातिशीघ्र फसल बीमा का पैसा किसानों के खातों में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद हमीरपुर में वर्षा के कारण तिल, उड़द, मूंग आदि खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई है। किसानों ने कर्ज लेकर जुताई-बुवाई की थी। लेकिन अतिवृष्टि के कारण फसल नष्ट हो जाने से किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। फसल नुकसान का मुआवजा किसानों के खातों में शीघ्र अति शीघ्र भेजा जाए। इस मौके पर किसान रघुपति शर्मा, बृजपाल सिंह, सौरव सिंह, भागवत सिंह, विजय सिंह, वीर बहादुर सिंह, वीरेंद्र यादव, रामकुमार सिंह, भगवानदीन सिंह, राजा सिंह, जीतेंद्र, राजू सिंह, ओंकार नाथ द्विवेदी, अजय कुमार पांडेय, संतोष कुमार द्विवेदी, हरि शरण सिंह, जगरूप सिंह, भूपेंद्र सिंह, शंकर, जय किशन दीक्षित, पवन कुमार, राम किशन, राम पाल कुशवाहा, सत्तीदीन, भैयालाल, रामप्रकाश सहित आदि किसान मौजूद रहे।