Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस का नये कार्यालय फीता काटकर कर उद्घाटन

कांग्रेस का नये कार्यालय फीता काटकर कर उद्घाटन

हमीरपुर, अंशुल साहू। विकासखण्ड सुमेरपुर के ग्राम परसनी में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने गांव पहुंचकर दरगाह हजरत अब्बास अलैहिस्स्लाम में चादर चढ़ाई और नये कार्यालय का महिला जिलाध्यक्ष डॉ0 मंजू कुशवाहा की उपस्थिति में फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सलीम अहमद ने कहा कि मौजूदा सरकार दलित विरोधी, ब्राह्मण विरोधी, मुस्लिम विरोधी सरकार है। इस सरकार ने देश को 50 साल पीछे कर दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग देश को मजबूत व खुशहाल बनाने का कार्य करिए। इस दौरान कमल सिंह प्रजापति, सैय्यद कायम हैदर जैदी, सुनील सविता, नसीम हैदर को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष डॉ0 मंजू कुशवाहा ने सदस्यता लेने वालों से कहा कि आप लोग निष्ठा और ईमानदारी से काम करते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का काम करें। महिला जिलाध्यक्ष ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल रखा जाएगा। इस मौके पर मामा भारती, इस्लाम उल हक, अल्पसंख्यक के नेता मुजीब खान इमामुद्दीन, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष आरिफ खान, पप्पू भाई, ग्रामीण अंचल के सदस्य मौजूद रहे।