फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम षार्षदों ने नगर आयुक्त के नाम एक संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा है। जिसमें पंप ऑपरेटरों का वेतन दिये जाने की मांग की है। ठेका पंप संचालक संघ के अध्यक्ष एवं पार्षद मुनेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में नलकूप ऑपरेटरों ने पेयजल व्यवस्था को सुचारू व नियनित रखा। उनका वेतन रोककर अमानवीय व निंदनीय प्रयास किया जा रहा है। नलूकूप ऑपरेटर वेतन रूकने से अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर चिंतित है। सभी षार्षद उनके वेतन दिये जाने की मांग करते है। साथ ही कहा अगर उनका वेतन समय से नहीं दिया गया तो समस्त पार्षद आपरेटरों के साथ आंदोलन को बाध्य होगे। ज्ञापन देने में पार्षद ठेका पम्प संचालक संघ के अध्यक्ष मुनेन्द्र सिह यादव, पार्षद पति सुभाष यादव, पार्षद विजय शर्मा, राकेश यादव पार्षद, मनोज शंखवार पार्षद, नरेश कुमार पार्षद, सत्यपाल प्रजापति पार्षद, अभिनेन्द्र यादव पार्षद आदि मौजूद रहे।