फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कोरोना काल में लगे लाॅकडाउन के बाद शनिवार को विकास खंड टूण्डला के सासंद आदर्श गांव मदावली का भ्रमण कर उनमे संचालित योजनाओं की प्रगति की भौतिक समीक्षा की। चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि गाँव में रहने वाले गरीब से गरीब व्यक्ति को शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओ का लाभ मिले यही शासन की मंशा हैं। उन्होंने चैपाल के दौरान आये ग्रामीणों की समस्याओं को एक-एक करके सुना और उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को मौके पर ही दिए। उन्होने नेडा अधिकारी को शीघ्र ही सोलर पम्प का संचालन कर ग्राम वासियों को पेयजल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। ग्राम वासियों द्वारा हाथरस रजवाह में पानी न आने की शिकायत की गयी, इस पर एक्सईएन सिंचाई द्वारा बताया गया कि रजवाह में उपर के हिस्से में सिल्ट की वजह से पानी नही आता है, शीघ्र ही प्रोजेक्ट बनाकर साल के अंत तक रजवाह के माध्यम से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होने कहा कि ग्र्राम सभा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य जल्द कराया जायेगा। डीसी एनआरएलएम के माध्यम से गांव में स्वंय सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जायेगें। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन हेतु कैम्प लगाया जायेगा। उन्होने समीक्षा के दौरान पाया कि गांव के 8 युवाओं को कौशल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा 25 विधवाओं एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 23 दिव्यांगों को पेंशन मुहैया कराई जा रही है। इस अवसर पर विद्यालय प्रागंण में पोषण वाटिका में जिलाधिकारी व सुनील जैन सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने एक-एक पौधा रोपण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, जिला विकास अधिकारी अरविन्द चन्द्र जैन, उपनिदेशक कृषि हंसराज, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय व जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, ग्राम प्रधान सहाब सिंह, विकास पालिवाल सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।