शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सरकारी विभाग में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ वर्ग के पदों पर नियुक्ति (संविदा पर) एवं 1 विनियमितीकरण नियमावली 2020 को लागू न किए जाने के संबंध में शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को एसडीएम और तहसीलदार, को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्रस्तावित नीति का विरोध किया।
शनिवार को युवाओं ने सरकारी विभाग में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ वर्ग के पदों पर नियुक्ति (संविदा पर) एवं 1 विनियमितीकरण नियमावली 2020 को लागू न किए जाने के संबंध मे एसडीएम देवेन्द्र कुमार व तहसीलदार सत्यप्रकाश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे युवाओं ने कहा कि यदि यह नियमावली किसी प्रकार भी लागू की गई तो यह उनके वर्षों की मेहनत और भविष्य के सपनों व आशाओं पर पानी फेर देगी और साथ ही साथ यह नियमावली युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार को जन्म देगी इसलिए वे इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था को कतई स्वीकार नहीं करेंगे। युवाओं ने बताया कि हम लोगो अभी तक जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम प्रार्थना पत्र सौंपकर सरकार द्वारा कार्मिक विभाग को दिए गए निर्देश खारिज करने की मांग संवैधानिक और शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे हैं। अगर इस संविदा कानून को लागू न करने के सम्बन्ध में बेरोजगार युवाओं और प्रतियोगी छात्रों को लिखित आश्वासन नहीं मिला तो वे अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए विवश होंगे। ज्ञापन देने वालो में हर्षित, विवेक, आशीष, प्रवीण, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।