शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सेवा प्रदाता जीवीके ईएमआरआई द्वारा विगत 16 अक्टूबर से एएलएस एंबुलेंस सेवा बंद कर दी गई है। जिसमें तैनात कर्मचारियों के पास टर्मिनेशन का मैसेज भी आ चुका है। जिसमें बताया गया है कि सरकार द्वारा जीवीके एम आर आई का प्रबंध टूट चुका है अतः एडवांस लाइफ सपोर्ट सेवा बंद कर दी गई है। जिससे कि कर्मचारियों में काफी रोष है। एडवांस लाइफ सपोर्ट सेवा बंद होने से मरीजो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में उसे बंद किया जाना गरीब असहाय पीड़ित के लिए काल बन रहा है। 108, 102 एवं एलएस संघ के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि अगर हमारे साथियों को बहाल नहीं किया गया और जनता को उचित सेवा नहीं दी गई, तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें। उसके लिए हमें कोई भी खामियाजा उठाना पड़े। सबसे पहले कर्मचारियों को ड्यूटी दिलाना और दूसरा फर्ज जनता के हितार्थ लड़ाई लड़ना। उन्होने कहा कि जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट की 4 गाड़ियां हैं जिसमें 16 स्टाफ हैं जो बेंटीलेटर से लैस गाड़ी है जिसमें स्टाफ भी कुशल श्रेणी का है ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट शिर्डी का ऐसे कर्मचारियों को निकाला जाना सरकार की कहीं ना कहीं ओछी मानसिकता है। 21 सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे के नेतृत्व मे श्रम आयोग का घेराव किया जायेगा। उसी के बाद पूरे उ.प्र. भर में आंदोलन की राजनीति बनाई जायेगी।