Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिट्टी के अवैध खनन पर राजस्व विभाग व पुलिस का छापा

मिट्टी के अवैध खनन पर राजस्व विभाग व पुलिस का छापा

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम विदोखर मेदनी में एक किसान द्वारा जेसीबी मशीन से खेत खुदाई कर रहे एक मिट्टी व्यवसायी को राजस्व विभाग व पुलिस ने रंगे हांथों पकड़ लिया। टीम के पहुंचने पर जेसीबी मशीन व ट्रैकर वहां से भाग निकले लेकिन मिट्टी से भरा एक ट्रैक्टर मौके पर ही मिल गया। बाद में पुलिस व राजस्व विभाग की ओर से क्या कार्यवाही की गयी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार माहेश्वरीदीन वर्मा ने अपने एक खेत की मिट्टी गांव के सुनील यादव को बेंच दी थी। सुनील यादव जेसीबी मशीन से खुदाई करके खेत की मिट्टी की सप्लाई गांव में कर रहा था और पैसा पैदा कर रहा था। इसकी शिकायत किसी ने तहसील हमीरपुर में कर दी तो वहां से राजस्व विभाग की टीम मय पुलिस के खेत पर जा पहुंचा तो अफरा तफरी मच गई जेसीबी मशीन वहां से भगी तो मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर भी भाग खड़े हुए। किंतु एक ट्रैक्टर मय ट्राली के मिट्टी से भरा हुआ मौके पर पकड़ में आ गया। राजस्व विभाग की टीम के पहुंचने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। बाद में काफी देर तक मिट्टी के ठेकेदार राजस्व विभाग की टीम व पुलिस के बीच वार्तालाप होता रहा बाद में क्या कार्यवाही की गयी ठेकेदार को छोड़ दिया गया या मिट्टी के अवैध खनन के आरोप में कार्यवाही की गयी। मशीन व ट्रैक्टरों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हालाकि एसआई शनि चतुर्वेदी का कहना था कि उक्त मामले में कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों का कहना था कि जो ट्रैक्टर मौके पर नहीं थे उनके खिलाफ किसी के नाम लिखाने पर कार्यवाही की जा रही थी किन्तु जो वाहन व मशीन मौके पर थे उनकी तलाश नहीं की जा रही थी।