Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय युवा वाहिनी की बैठक में सैकड़ो युवाओं को दिलाई संगठन की सदस्यता

राष्ट्रीय युवा वाहिनी की बैठक में सैकड़ो युवाओं को दिलाई संगठन की सदस्यता

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी-गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रेमबाबू राजपूत के निवास पेमेेश्वर गेट पर आयोजित हुई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए सैकड़ो युवाओं को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ प्रकोष्ठ हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने कहा कि संगठन भारत वर्ष में हिंदुओं को मजबूत करने के लिए बड़ी तेजी से कार्य कर रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य गौ-माता को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलाने, सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करके हिंदू समाज का जागृत करना, पाठ्यक्रम में रामायण, गीता व महाभारत को सम्मिलित कराने, गौकशी करने वालो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में कार्यवाही किये जाने, अवैध कट्टी खानों को बंद कराने, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने आदि की मांग को लेकर कार्य कर रही है। बैठक में जिलाध्यक्ष आचार्य अनूपकृष्ण राजौरिया ने प्रेमबाबू राजपूत को जिला सचिव मनोनीत किया। वहीं कई युवाओं को संगठन की सदस्या ग्रहण कराई गई। इस दौरान प्रदेश सचिव विपिन शर्मा, मंडल सचिव अतुल उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष आकाश चौहान , सुग्रीव मिश्रा, अनूप राठौर, राहुल गर्ग, हिमांशु गर्ग, प्रेमप्रकाश, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, गौरव, राकेश, देवेन्द्र राजपूज, महेश चंद्र शर्मा, श्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।