फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। विराट कवयित्री परिवार की ओर से नारी शक्ति विषय पर काव्य संध्या का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुष्पा सहाय ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर किया।
कवयित्री सम्मेलन का आगाज डॉ. अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ रंजनी, ज्योति गुर्जर के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डा. अंजु गोयल ने अपनी कविता पढ़ी। सृष्टि का है संबल एक, नारी तेरे रूप अनेक, कार्यक्रम में संतोष ने गीत प्रस्तुत किया। कभी नाले में मुझको बहाया गया, कभी बुत की तरह जलाया गया। रोक लो दुनिया वालों यह जुल्मों सितम, हर कदम पर है मुझको सताया गया। इस गीत ने सभी को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम में वीणा आडवाणी नागपुर से, अपर्णा दुबे म.प्र. से, सुदेश्ना हैदराबाद से, ललिता कुमारी वर्मा अलीगढ़ उ.प्र. से, हर्ष देवांगन छत्तीसगढ़ से, डा. वर्षा तिवारी म.प्र. से, निवेदिता श्रीवास्तव झारखंड से, अंशु तिवारी, संतोष सिंह उ.प्र. से, देव प्रिया सिंह दुबई यूएई से, वीणा चौधरी बंगाल से उपस्थित रहीं। सभी ने कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को विराट स्वरूप प्रदान किया। अंत में साधना मिश्रा ने अपने गीत के माध्यम से कहा कमजोर कहां तू नारी तू शक्ति अवतारी। कार्यक्रम संयोजक अतर सिंह प्रेमी, रजनी, ज्योति और मंच संचालिका रेखा चौहान रही। जी को अशेष शुभकामनाएं प्रेषित की।