फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। किसानों की समस्याओं को लेकर कस्वां खैरगढ़ में एक बैठक हुई। जिसमें किसानों ने बताया कि केसीसी पर बैंकों से मिलने वाले ऋण में जो बीमा की प्रीमियम की धनराशि की कटौती की जाती हैं। और उसकी कोई रसीद नहीं दी जाती है। बैठक में कांग्रेस नेता धर्म सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि सरकार ने किसानों के खिलाफ काला कानून बनाया है। यह सरकार किसान विरोधी है। इन सभी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक मे गिरेन्द्र प्रताप सिंह, सतीश चक, चेतराम, जाहर सिह, विपिन गुप्ता, वीरेंद्र जैन, सतीश चौहान, प्रेमपाल यादव, कुलदीप शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, विशाल चौहान, हरीकांत कुशवाहा, महेशचंद्र यादव, दीपक चौहान, मनोज गुप्ता, रनवीर चौहानआदि मौजूद रहे।