Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऐप डाउनलोड कराने की कहकर खाते से 59 हजार रुपये किये पार

ऐप डाउनलोड कराने की कहकर खाते से 59 हजार रुपये किये पार

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सीधे-साधे युवकों को अपने जाल में फंसा कर उनकी मेहनत की कमाई को उड़ा रहे हैं। एक युवक से क्यूएस ऐप डाउनलोड करा कर उसके खाते से तीन बार में 59 हजार रुपये पार कर दिये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेलावाला बाग निवासी विमल कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी पुत्री ने ऑनलाइन शॉपिंग की। इसके बाद उस उत्पाद को बापस करने के लिए रैनबो फैशन कंपनी की हैल्पलाइन नंबर पर फोन किया। कुछ देर बाद कंपनी के बंदे ने दूसरे मोबाइल नंबर से फोन किया और क्यूएस ऐप डाउन लोड करो। पीड़ित की बेटी ने पूछा कि ऐप क्यों डाउन लोड करना है। तो उसने जवाब दिया कि तुम्हारे पैसे रिर्टन करने के लिए। जब उसकी बेटी ने आईडी दी तो उसके कुछ समय तक प्रोसेस होती रही। दो मिनट बाद दो रुपये कट गये। इसके कुछ ही देर बाद उसके खाते से 49013 रुपये कट गये। इसके कुछ देर बाद दोवारा 9999 रुपये कट गये। रुपये कटने की जानकारी होते ही परिवार परेशान हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में इंसपेक्टर सुनील तोमर ने कहा कि लोगों को इस तरह के जालसाज और ऑन लाइन ठकी गरने वालों से सावधान रहना चाहिए। अन्यथा उनकी मेहनत की कमाई को ये लोग यूं ही पार कर जाएंगे।