Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इच्छुक कृषक लाभाविंत हेतु करायें पंजीकरण

इच्छुक कृषक लाभाविंत हेतु करायें पंजीकरण

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के कृषक भाइयों को जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान.एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2020-21 में अमरूद नवीन उद्यान रोपण (सा0 कृषक) 25 हे0, ग्लोडियोलस (सा0 कृषक) 2.0हे0, गेंदापुष्प (सा0/अनु0जा0 कृषक) 15 हे0, शिमला मिर्च (सा0/अनु0जा0कृषक) 5.0हे0, संकर टमाटर(सा0/अनु0जा0कृषक) 45हे0, संकर पातगोभी (अनु0जा0कृषक) 22हे0, संकर कद्दू वर्गीय (अनु0जा0कृषक) 10 हे0, मिर्च (सा0/अनु0जा0कृषक) 50हे0, प्याज (सा0/अनु0जा0कृषक) 100हे0, लहसुन (सा0/अनु0जा0 कृषक) 60हे0, धनियां (सा0/अनु0जा0कृषक) 10हे0, के अन्तिम भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए है। उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डी0बी0टी0 माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पावक केे आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक दिनांक 30 सितम्बर 2020 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए ऑफलाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट http://www.upagriculture.com/ पर किया जायेगा। ऑफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधारकार्ड एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते है।