Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सपा का जोरदार प्रदर्शन

भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सपा का जोरदार प्रदर्शन

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जनपद कानपुर देहात के मैथा तहसील में प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध व निम्न बिंदुओं की मांग पत्र का महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी मैथा को ज्ञापन सौंप नारे बाजी कर मांग की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार तहसील मैथा में वर्तमान सरकार की गलत नीतियों का गलत विरोध करते हुए 12 सूत्री मांगों जैसे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, जीएसटी तथा अन्य टैक्स की वसूली, हत्या, लूट, बलात्कार, स्कूलों द्वारा की जा रही छात्रों की फीस वसूली और आवारा पशुओं व बिजली कटौती से किसानों की परेशानी, अमराहट कैनाल परियोजना का द्वतीय चरण शीघ्र प्रारम्भ किये जाने व जनपद कानपुर देहात को सूखा ग्रस्त घोषित किये जाने की मांग आदि बिंदुओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित कर मैथा तहसील उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को समाजवादी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप नारेबाजी कर अपनी मांग पूरे किए जाने की मांग की। भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जमकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाकर सरकार पर ताना शाही का आरोप लगाया। वही शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर सहित पुलिस प्रशासन पूरी बन्दोबस्त के साथ मौजूद रही। वही मुख्यरूप से समाजवादी पार्टी के सरवन खेड़ा ब्लॉक प्रमुख इंद्र पाल यादव, अधिबक्ता महासभा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह यादव एडबोकेट, मैथा ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव उर्फ रामु बाबा, प्रधान संघ अध्यक्ष जनार्दन सिंह यादव, बलवान सिंह उर्फ मुन्ना यादव, बबलू अवस्थी, धीरू कटियार, इरफान अहमद, यूनुस, रोहित यादव, मजहर अली, लाला यादव, बलवीर यादव, ईशु यादव, प्रदीप यादव, लाल सिंह, अंकित, अतर सिंह, राजू यादव आदि समाजवादी कार्यकता मौजूद रहे।