प्रयागराज, जन सामना। परियोजना निदेशक श्री के0के0 सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना.2011 के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण के अन्तर्गत तैयार की गयी भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पारदर्शी ढंग से आवास का आवंटन किया जाता है। योजना का मुख्य उद्देश्य सभी बेघर परिवारो और कच्चे तथा जीर्ण.षीर्ण मकानो मे रह रहे, परिवारो को वर्ष 2022 तक बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। आवास निर्माण के लिए 25 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल निर्धारित है, जिसमें 01 कमरा, किचन एवं बरामदा सम्मिलित है। योजनान्तर्गत ऐसे व्यक्तियो को आवास का लाभ दिया जायेगा, जो आवास से वंचित,आवास विहीन, भिखारी परिवार, मैला ढोने वाले परिवार, जीरो रूम वाले परिवार, वन रूम वाले परिवार, टू रूम वे परिवार जिनमे कोई वयस्क सदस्य 16 से 59 आयु केद्ध का नही है, महिला मुखिया परिवार जिनमे कोई वयस्क सदस्य 16 से 59 आयु केद्ध का नही है, ऐसे परिवार जिसमे कोई भी साक्षर सदस्य 25 वर्ष से अधिक आयु का न हो, भूमिहीन परिवार जिसकी रोजी, मजदूरी रोजगार से हो, तथा ऐसे परिवार जिनके किसी सदस्य की आय रू0 10000ण्00 प्रति माह से कम होगी।
योजनान्तर्गत आवास निर्माण की इकाई लागत रू0 1.20 लाख रखी गयी है, जिसे तीन किश्तो मे लाभार्थियो के बैंक खातो मे क्रमश 40000, 70000, 10000 एफ0टी0ओ0,इलेक्ट्रानिक तरीके से किया जाता है। आवास की लागत रू0 1.20 लाख के अतिरिक्त आवास के लाभार्थियो को आवास निर्माण के लिए मनरेगा के अन्तर्गत 90,95 मानव दिवस की मजदूरी रू0 18090.00 एवं स्वच्छ भारत मिशन/सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत आवास के लाभार्थियो को रू0 12000.00 शौचालय निर्माण के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाती है।
सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 के आधार पर की प्राथमिकता सूची के सभी पात्र लाभार्थियो को आवास आवंटित कर दिया गया है तथा इस सूची से अब कोई भी पात्र परिवार आवास पाने से वंचित नही है। प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण के अन्तर्गत सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना2011 से छूटे हुए पात्र व्यक्तियो का नाम आवास प्लस ऐप पर जोड़ने की व्यवस्था की गयी हैए जिसमे 233793 लाभार्थी पंजीकृत है। वर्तमान समय मे पंजीकृत लाभार्थियो के सत्यापन का कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016.17 से 2019.20 तक 53037 लाभार्थियो का आवास स्वीकृत करते हुए 52020 आवास पूर्ण किया गया है, जो कुल स्वीकृत आवास का 99.15 प्रतिशत है।