राठ/हमीरपुर, जन सामना। बुखार की चपेट में आए एक हेडमास्टर की तबियत बिगड़ गई। स्वजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। डाॅक्टरों ने हेडमास्टर को झांसी रेफर कर दिया। झांसी जाते समय गोहांड के पास दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता के शरीर में प्लैटस कम हो गई थी। हालांकि डेंगू की संभावना जताई जा रही है। कस्बे के बुधौलियाना मोहल्ला निवासी 52 र्वाीय प्रभूदयाल पुत्र रामसनेही गोहांड ब्लाक के रिगवारा कला गांव के जूनियर हाईस्कूल में हेडमास्टर हैं। प्रभूदयाल के छोटे पुत्र सरेंद्र ने बताया कि शनिवार को उनके पिता को बुखार आ गया था। बुखार आने के बाद भी उनके पिता स्कूल में ड्यूटी की। रविवार को जांच कराई तो ब्लड में प्लैटस कम थी। सोमवार की सुबह हेडमास्टर की अचानक तबियत बिगड़ गई। स्वजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए। डाॅक्टर भरत राजपूत ने उन्हें उरई रेफर कर दिया। झांसी जाते समय गोहांड के पास हेडमास्टर ने दम तोड़ दिया। सुरेंद्र ने बताया कि सीएचसी में में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। आरोपित किया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उसके पिता मौत हुई है। अगर उनका इलाज सही तरीके से हो जाता तो उनकी मौत न होती। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह छोड़ गए हैं। पति की मौत पर पत्नी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।