125 अधिक मरीज विभिन्न निजी अस्पतालों में करा रहे इलाज
राठ/हमीरपुर, जन सामना। डेंगू का प्रकोप इस समय गांवों में कहर बरपा रहा है। गल्हियाए देवरा के बाद अब डेंगू ने कुल्हैंडा गांव में पैर पसारने शुरू कर दिए। कुल्हैंडा गांव में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 125 से अधिक हो चुकी है। डेंगू से पीड़ित करीब सौ मरीज झांसी के निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर जांच शुरू की। बुखार से जूझ रहे 35 ग्रामीणों की जांच में 20 ग्रामीण डेंगू पाॅजिटिव निकले। गांव में डेंगू फैलने को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ था। सोमवार को गांव में डेंगू से हाहाकार मचा रहा है। गांव का ऐसा कोई घर नहीं था जिस घर में बुखार से पीड़ित कोई मरीज न हो। गांव के भगवान सिंह ने बताया कि करीब दस दिन पहले गांव में डेंगू से लक्षण ग्रामीणों में दिखने शुरू हो गए थे। ग्रामीणों ने जब इसकी जांच निजी पैथालाॅजी में कराई तो डेंगू के लक्षण निकले। धीरे धीरे गांव में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा। बताया कि रविवार तक गांव में करीब 100 मरीज डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। जिनका इलाज झांसी के विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है। झांसी, उरई में इलाज कराने वालों में जसोदा,राजा, जगतरानी, उमा] मंगल, संकेत, गोमती, सियारानी, सृटि, रामकरन, चेतराम, सोनू, रामदेवी, निखिल, जयहिंद, सुनीता, भूमेा, ब्रजेंद्र समेत करीब 100 ग्रामीण इलाज करा रहे हैं। गांव में फैले डेंगू से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग नींद जागी। नौरंगा सीएचसी चिकित्सकों ने गांव जांच शिविरलगाया। बुखार से पीड़ित 35 मरीजों की जांच में 20 मरीज डेंगू पाॅजिटिव निकले। जिन्हें उपचार के लिए झांसी भेज दिया गया। नौरंगा सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर संतोष मिश्रा का कहना था, डेंगू की रोकथाम के लिए गांव में छिड़कांव कराया जा रहा है।