Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जन अधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

 सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जन अधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

राठ/हमीरपुर, जन सामना। केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों, डीजल पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने एवं भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने को लेकर, जनअधिकार जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के मंडल प्रभारी चित्रकूटधाम बांदा ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के ऊपर हर रोज हत्या, लूट, बलात्कार और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। जिनमें से तमाम घटनाओं को भागीदारी संकल्प मोर्चा ने सरकार के समक्ष रखा है। कहा कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण बिल्कुल खत्म हो गया है। चारों तरफ त्राही त्राही मची हुई है। डीजलए पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। मेडिकल प्रवेश में आरक्षण समाप्त कर दिया गया है। पिछले वर्ग के छात्रों की छाद्धवृति खत्म कर दी गई है। कहा कि सरकार कुछ भी सुनने, समझने, मानने और अवांछित तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। कार्यकर्ताओं ने शासन से पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतें तत्काल वापस लेने, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्याओं एवं उत्पीडन को रोके जानेए मजदूरों को व्यवस्थित होने के लिए उन्हे कम से कम 15 हजार रुपये देने की मांग की। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, गिरजेश कुमार, कुलदीप, राजेंद्र कुमार,मोहनलाल कुशवाहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।