राठ/हमीरपुर, जन सामना। सपाईयों ने प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ा कोरोना संकट, किसान, नौजवान,बुनकर और समाज के दूसरे वर्गों की उपेक्षा, आरक्षण, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बिजली, पानी फसलों का मुआवजा समेत अन्य समास्याओं को लेकर धरना प्रर्दान किया। पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। तहसील गेट पर पहुंचने पर पुलिस ने जुलूस को रोक दिया। जिस पर सपाईयों और पुलिस के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सपा के राट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेा यादव के आवाहन पर सोमवार को सैकड़ों सपाईयों ने बजरिया चैराहे से जूलुस निकाला। अंबेडकर चैराहा, ब्लाक परिसर से होते तहसील परिसर में पहुंचा। इस दौरान तहसील गेट पर खड़ी पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया। इस पर सपाईयों और पुलिस के जमकर जमकर तूतू मैं मैं हुई। किसी तरह से सपाई तहसील में घुस गए। धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद लचर हैं। कोरोना संक्रमित लोगों को पर्याप्त उपचार नहीं मिल पा रहा है। कोरोना संक्रमण से मौतें लगातार हो रही हैं। लचार सेवाओं के कारण दिन दूनी रात चैगुनी गति से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। सपा नेता मृत्युंजय प्रताप सिंहने कहा स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा विभाग होए चाहे पुलिस विभाग हो हर जगह भ्रष्टाचार का बोल बाला है। जनता का अधिकारी उत्पीडन कर रहे हैं। कहा कि 5 वर्ष संविदा भर्ती जैसा काला कानून सरकार लाने जा रही है। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष दानिश खान ने कहा कि किसानों की दशा अब दुर्दशा में तब्दील हो चुकी है। आए दिन किसान फसल बर्वादए बैंक का कर्ज और अन्ना मवेशियों द्वारा फसलों को बर्वाद कर देने की वजह से आत्महत्या कर रहा है। महिलाओं व बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाएं घटित हो रहीं हैं। बेराजगारी इस भ्रष्ट सरकार की वजह से अपने चरम पर है। सपा नगर अध्यक्ष रशीद राईन ने कहा कि महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी अपना जीवन कुर्बान कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। सपाईयों ने ज्ञापन के दौरान अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, बाढ़ से नष्ट फसलों के लिये किसानों की क्षतिपूर्ति, गन्ना किसानों का बकाया और नियमानुसार देर ब्याज का भुगतान, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि रोकी जाये, किसानों एवं बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाये, फर्जी एनकाउंटर बंद हो, हिरासत में हो रही मौतों की जांच, छात्रों की पांच माह की लकडाउप अवधि की फीस माफ हो, बड़े स्कूलों में पात्र गरीब छात्रों को प्रवेश दिलाया जाये, बीएड व अन्य पाठयक्रमों में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्थ्या लागू की जाये, अपराधों की रोकथामए दुष्कर्म की घटनाओं में पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करेंए बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य समस्याओं को लेकर मांग की है। इस मौके पर सत्यपाल यादव, डाण्शमीम खान शेख इस्लाम, सभासद इमरान खान, सुलेमान अली, मृत्युंजय प्रताप उर्फ शनिए,मेहराज राइन, फरीद चिश्ती, इरशाद बाबू सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता रहे।