Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जुमलेबाज सरकार के विरुद्ध सपाइयों ने एसडीएम को बस स्टैंड में ही सौंपा ज्ञापन

जुमलेबाज सरकार के विरुद्ध सपाइयों ने एसडीएम को बस स्टैंड में ही सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों में आज समाजवादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्थाए बढ़ रही मंहगाई और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सभी जगह जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। हालांकि आज होने वाले प्रदर्शन को लेकर सरकार को भी पहले से जानकारी थी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही चुस्त.दुरुस्त कर दिया गया है। और तहसील परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। तथा पुलिस और पीएसी सहित फायर ब्रिगेड की तैनाती कर दी गई थी। जिले की तहसील मुख्यालय हमीरपुर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राज बहादुर पालए संजय विश्वकर्मा लोहार जिलाध्यक्ष युवजन सभा तथा जितेन्द्र मिश्रा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में सैकड़ों सपाईयों ने एक विशाल जुलूस पार्टी कार्यालय से निकाला गया, जिसके बाद तहसील जा रहे सपाईयों को भरे बस स्टैण्ड महिला डिग्री काॅलेज के सामने में बैरिकेंटिंक व रस्सा लगाकर रोक लिया गया। सपाईयों द्वारा थोड़ी देर धरना प्रदर्शन व सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। मौके पर बस स्टैण्ड पहुंचे सदर एसडीएम संजय कुमार मीणा को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सपाईयों द्वारा सौंपा गया। तत्पश्चात् सपाईयों द्वारा प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए जुलूस वापस पार्टी कार्यालय में लौट गया। वहीं समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार विश्वकर्मा लोहार ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार बिगड़ती कानून व्यवस्थाए बढ़ रही महंगाई, भ्रष्टाचार, छात्रों की बेरोजगारी, किसानों का उत्पीड़न, हत्याएं, कोरोनावायरस काल में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाएं आदि संबंधित मुद्दों से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को तहसील स्थित उप जिलाधिकारी को देने जा रहे थे कि तभी प्रशासन और पुलिस बल द्वारा बस स्टैंड में सभी सपाइयों को जबरन रोककर धक्का.मुक्की की स्थिति पैदा कर बस स्टैंड में ही आय उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार मीणा को ज्ञापन दिया गया। जिसमें उपस्थित जिला अध्यक्ष राज बहादुर पालए युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार, राजेश श्रीवास, राकेश यादव, लाला प्रधान, लकी यादव, अखिलेश यादव, सलीम, राजेश सविता, राजू, वसीम बेग, कृष्णा राजपूत, प्रताप राजपूत किसान, यादवेंद्र यादव, राजेंद्र यादव तथा बबलू सरसई आदि सपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।