सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। किसान अध्यादेश के विरोध में गल्ला व्यापारियों द्वारा 6 दिन की हड़ताल प्रारंभ कर देने से गल्ला मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं पल्लेदारी करने वाले मजदूर घरों में बैठने को मजबूर हो गए हैं।
गौरतलब है कि प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 21 से 26 सितंबर तक सभी गल्ला व्यापारी हड़ताल पर चले गए हैं तो गल्ला मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है। आज कुछ किसान आए किंतु मंडी में खरीद आदि का काम ठप होने से वापस लौट गए। व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ रामू गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सभी व्यापारी अध्यादेश के संदर्भ में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर ग्यापन देंगे। बुधवार को सभी व्यापारी काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन मंडी स्थल में करेंगे। गुरुवार को सभी व्यापारी व्यापार मंडल के साथ मुख्यमंत्री को ग्यापन भेजेंगे। शुक्रवार को मंडी में पल्लेदार आदि धरना प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को राजपाल को ग्यापन भेजा जाएगा। इस तरह से लगातार 6 दिन तक मंडी में गल्ले का कारोबार ठप रहेगा और व्यापारी अध्यादेश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। व्यापारियों की हड़ताल से जहां पल्लेदार बेरोजगार हो गए हैं| वहीं किसान अपना अनाज नहीं बेंच पा रहे हैं। गल्ला मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है।