कौशाम्बी, विकास सिंह। विद्युत चेकिंग करने गए अवर अभियंता से अभद्र व्यवहार करने से मना करने पर आरोपी ने दी धमकी, आरोपी के खिलाफ अवर अभियंता ने थाने में दी तहरीर। मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा बाजार का।
बता दें कि आज दोपहर सोमवार को पश्चिम श्रीरा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता चंद्रिका मौर्य पूरब शरीरा मार्केट में पहुंचे जहां पर ब्रजेश कुमार पांडे पुत्र प्रेम प्रकाश पांडे नामक व्यक्ति का मकान बन रहा था तथा विद्युत केबल पास के पोल से अवैध रूप से जुड़ा पाया गया। जिसका अवर अभियंता के साथ चेकिंग में गए संविदा कर्मी के द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था जिस पर ब्रजेश कुमार पांडे निवासी नागचौरी का पूरा मजरा पूरब शरीरा आग बबूला हो गया और संविदा कर्मी को मारने की धमकी देते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी तथा अवर अभियंता के साथ बदसलूकी करते हुए अभद्रता करने में उतारू हो गया। अवर अभियंता द्वारा अपना परिचय देने के बाद भी उक्त व्यक्ति ने अवर अभियंता तथा उनके कर्मचारियों के साथ खुलेआम दबंगई व गुंडई की। जिस पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई। इस पर अवर अभियंता ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना पश्चिम शरीरा में आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व विद्युत चोरी तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता के साथ संविदा कर्मी मुकेश कुमार, अनुराग कुमार, अख्तर खान, बृजेश कुमार, अरविंद, संगम लाल, संदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।