Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रसूलाबाद में गैंग द्वारा अश्लील वीडियो बनाने की एसपी कानपुर देहात से शिकायत

रसूलाबाद में गैंग द्वारा अश्लील वीडियो बनाने की एसपी कानपुर देहात से शिकायत

लखनऊ, जन सामना। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना रसूलाबाद, कानपुर देहात क्षेत्र में लड़के-लड़कियों को गलत संबंध बनाते पकड़ कर उनका अश्लील वीडियो बनाने, उन्हें डरा-धमका कर पैसे लेने अथवा लड़की को गलत कार्य के लिए मजबूर करने का पेशेवर कार्य करने के संबंध में जाँच करा कर एफआईआर कराये जाने की मांग की है।
एसपी कानपुर देहात तथा अन्य अफसरों को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि प्रमोद यादव पुत्र सरमान सिंह यादव ग्राम हनुमान नगर एवं अंकित वर्मा पुत्र गया प्रसाद वर्मा ग्राम मयाराम निवादां असालतगंज, रसूलाबाद द्वारा एक गैंग बना कर सुनसान में आपस में शारीरिक संबंध बना रहे युवा लडके-लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाये जाने की शिकायत है।
शिकायत के अनुसार ये लोग स्वयं को एंटी-करप्शन स्क्वाड, एंटी-रोमियो, पत्रकार आदि बता कर इन लड़के-लड़कियों को बुरी तरह डराते-धमकाते हैं। फिर इसके बाद ये लोग उन लड़के-लड़कियों को ब्लैकमेल करते हैं। ब्लैकमैलिंग में वे इन लोगों से पैसे ऐंठते हैं या लड़की से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते हैं।
अमिताभ ने इस संबंध में 19 वीडियो भी साक्ष्य के रूप में भेजे गए हैं। इसपर एसपी कानपुर देहात ने उन्हें बताया है कि प्रकरण में क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद द्वारा जाँच की जा रही है जाँच के बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।