घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय कैप्टन सुखवासी सिंह जनता इंटर कॉलेज प्रांगण में मंगलवार दोपहर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सड़क लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। दोपहर करीब 12.00 बजे उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कस्बे के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में उतरा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल जनता इंटर कॉलेज घाटमपुर में सरकार की ओर से कई सड़कों का शिलान्यास किया एवं एक सड़क का नाम पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय कमल रानी वरुण के नाम पर करने की घोषणा की। एवं दूसरी बैठक संगठन की मंडल पदाधिकारियों के साथ की। तथा घाटमपुर के कुछ विशिष्ट लोगों के घर भी गए और उनका हाल-चाल पूछा। जिसमें डॉ प्रेम सिंह, लक्ष्मीनारायण, रामचंद्र, हंसराज एवं ग्राम अज्योरी निवासी डॉ शिव नारायण निषाद थे। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, विधायक अरुण पाठक, अभिजीत सिंह सांगा, भगवती प्रसाद सागर द्वारा विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद सिंह, कृष्ण मुरारी शुक्ला, वेदव्रत सचान, धीरेंद्र सिंह, राजेंद्र कटियार, दिनेश कुशवाहा मोहित शुक्ला सर्वेश यादव दलजीत सिंह, जयवीर पाल, अमोल सिंह, रामकुमार द्धिवेदी, कमलेश त्रिवेदी, रिंकू शर्मा, बबलू पासवान, रिंकू शुक्ला, पुनीत दिक्षित, राजेश सिंह, आशीष परमार, अवनीश साहू, ओमजी तिवारी, भूरे वारसी, नफीसुल, राकेश चौधरी, रघुनंदन दुबे, विकास दुबे आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।