Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मत्स्य पालन पट्टा शिविर 29 व 1 अक्टूबर को

मत्स्य पालन पट्टा शिविर 29 व 1 अक्टूबर को

कानपुर देहात। मत्स्य पालन पट्टा शिविर के तहत ग्राम सभा के तालाबों की नीलामी मछली पालन हेतु दिनांक 29 सितम्बर 2020 व 01 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11 बजे तहसील सभागार सिकन्दरा में आयोजित की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उक्त नियत तिथि, समय व स्थान पर पहुंचकर मत्स्य पालन पट्टा शिविर में भाग लेकर पात्रतानुसार पट्टा प्राप्त कर सकते है। 2.00 हे0 से कम के तालाबों को व्यक्तिगत लाभार्थी व 2.00 हे0 से ऊपर के तालाबों को नियमानुसार मत्स्य विभाग से गठित एवं पंजीकृत समिति ही ले सकती है।