Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अज्ञात सपाइयों पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू

अज्ञात सपाइयों पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सोमवार को समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रसूलाबाद तहसील में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादियों का हुजूम उमड़ा था। इसको लेकर पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने, कोरोना वायरस के चलते सामाजिक दूरी का पालन न करने पर जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष समरथ पाल सहित 20 से 25 अज्ञात सपाइयों पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की। वहीं पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से समाजवादी पार्टी के लोगों में रोष देखने को मिला।