Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » विविधा » मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवा हो रहे आत्मनिर्भर स्वावलम्बी

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवा हो रहे आत्मनिर्भर स्वावलम्बी

प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने व जनपद के हुनरमंद व कर्म युवाओं को अपने पैरो पर खड़ा करने के प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुवात की है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। इस योजनान्तर्गत उद्योग स्थापना हेतु रू० 25.00 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु रु0 10.00 लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध करायें जाने का प्रविधान है जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रू0 6.25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु रु0 2.50 लाख है। पात्रता हेतु अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी एवं शिक्षा हाई स्कूल उत्तीण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 18-40 वर्ष को मध्य होना चाहिए एवं अभ्यर्थी किसी भी वित्तीय संस्थान से डिफाल्टर न हो। जिला स्तरीय चयन समिति के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र बैंको को प्रेषित कर ऋण स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही करायी जाती है। कोरोना संक्रमण महामारी के कारण बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के अर्धकुशल, कुशल श्रमिक, कारीगर, शिक्षित युवा प्रदेश में लौटे हैं। इन प्रवासी श्रमिकों को स्थाई रोजगार देने के लिये प्रदेश सरकार बड़ी तत्परता से कार्य कर रही है। इसके तहत सरकार सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्योगों से जुडी कई योजनाओं को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेतु कोई भी पात्र व्यक्ति आनलाइन आवेदन http://diupmsme.upsdc.gov.in पर कर सकता है। उद्यम के दो वर्ष सफल संचालन के उपरान्त अनुदान में परिवर्तित हो जाता है प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कराते हुये उनको आत्मनिर्भर एवं सशक्त तथाा आर्थिक रुप से स्वावलम्बी बनाने के लिए सरकार बड़ी तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश में बहुत से ऐसे युवा है जो शिक्षित और किसी ने किसी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बावजूद आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण अपना खुद का कोई उद्योग स्वरोजगार शुरु नही कर पाते हैं। मुख्यमंत्री जी का ध्येय है कि राज्य के ऐसे युवा इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करें और अपना रोजगार शुरु करें, इसके लिये सरकार उनकी आर्थिक सहायता करेगी। प्रदेश की युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कराते हुये उनको आत्मनिर्भर एवं सशक्त आर्थिक रुप से स्वावलम्बी बनाने के लिये सरकार बड़ी तत्पर्यता से कार्य कर रही है।